
Crime News: होली (Holi)के पर्व पर जहां एक तरफ लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे थे तो वही कुछ जगहों पर यह खुशियां मातम में बदल गयी कुछ ऐसी ही घटना हुई थाना खुखुंदू के मुंडेरा खुर्द निवासी राजन उम्र 26 और रुद्रपुर कोतवाली के मिश्रौलिया गांव निवासी ऋषिकेश उम्र 25 के साथ।कल की यह अलग-अलग घटना है जहां दोनों क्षेत्रों में दोस्तों के घर बाईक से होली खेलने जा रहे थे एक की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई तो दसूरे की पेड़ से और इन दोनों ही हादसों (Accident)में दोनों युवकों की मौत (Death)हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोहनीपार गांव में रंग लगाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी ईंट पत्थर चले कई बाईक तोड़ी गई सूचना पर बरियारपुर थाना की पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुची। थाना प्रभारी गोरखनाथ ने बताया कि आधा दर्जन युवकों का 151 में चालान किया गया है।
Crime News: मुंडेरा खुर्द निवासी राजन चौहान उम्र 26 अपने दोस्त के घर होली खेलने के लिए मोटरसाइकिल से निकला अभी वो शहर पहुचने वाला ही था कि किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई इस सड़क हादसे में मौके पर ही राजन ने दम तोड़ दिया। सूचना घर वालो को हुई तो बदहवास होकर घर वाले अस्पताल पहुचे लेकिन राजन जीवित नही था।खुखुंदू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही दूसरा हादसा रुद्रपुर कोतवाली के मिश्रौलिया गांव का रहने वाला ऋषिकेश उम्र 25 दोस्त के घर होली मिलने जा रहा था अभी वह गांव से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और ऋषिकेश की सर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Crime News: आपको बता दें कि थाना बरियारपुर के सोहनीपार गाँव में होली में रंग लगाने को लेकर दो पक्षो में बवाल हो गया इस झगड़े में बगल गांव के भी लड़के एक पक्ष के समर्थन में आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट के साथ जमकर ईंट-पत्थर चले कई मोटरसाइकिलें तोड़ी गयी कुछ को हल्की चोटे भी आयी।जब इसकी सूचना डायल 112 और थाना बरियारपुर पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुची और कुछ को हिरासत में लेकर थाना पहुची।पुलिस ने आधा दर्जन का 151 में चालान किया है।