+

पुलिस को पता लग गया पीने के पानी की पाइपलाइन में फंसी आधी लाश किसकी थी

gujarat water supply pipeline half deadbody : गुजरात के पाटन में सिद्धपुर इलाके की पीने के पानी की पाइपलाइन में फंसी आधी लाश के बारे में पुलिस को पूरा पता लग चुका है और पुलिस ने उस लाश का चेहरा ढूंढ़ निकाला
featuredImage

Pipeline Half Deadbody Case: इसी महीने की 18 तारीख को एक खबर गुजरात से आई थी। और उस खबर के मुताबिक पाटन शहर के एक इलाके में पानी की पाइपलाइन में एक आधी लाश फंसी हुई थी। और उस लाशकी वजह से समूचे शहर में पीने का पानी बदबू करने लगा था। आधी लाश यानी सिर्फ धड़ का हिस्सा ही मिलने की वजह से लाश की पहचान नहीं हो सकी थी। और पुलिस शहर भर में फैली पाइप लाइनों में आधी लाश की तलाश कर रही थी। 

पाटन के सिद्धपुर इलाके में पीने के पाइपलाइन में जो आधी लाश फंसी हुई मिली थी उसको पहचान मिल गई, वो लवीना थी

15 दिन पहले लापता हुई थी लवीना

इसी बीच एक और खबर उसी शहर से निकली थी, जो इसी पहेली की ही तरह थी। पाटन शहर से 15 दिन पहले एक लड़की लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी घरवालों ने थाने में करवा दी थी। अब पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के जरिए पता लगा लिया है कि वो आधी लाश किसी और की नहीं उसी गुमशुदा लड़की की थी, जो लाश मिलने के एक हफ्ते पहले से लापता हो गई थी। 

लवीना हरवानी की आधी लाश ने मचाया था कोहराम

सिद्धपुर की उस घटना ने पाटन समेत समूचे गुजरात में हड़कंप मचा दिया था। पुलिस ने जब पाइपलाइन से मिली आधी लाश के टुकड़ों का डीएनए गुमशुदा लड़की के माता पिता से करवाया गया तो पता मिल गया। उस आधी लाश को मिली पहचान का नाम है लवीना हरवानी। पुलिस को पता चल चुका है कि लवीना हरवानी की ही आधी लाश ने समूचे शहर में कोहराम मचा दिया था। हालांकि इस मामले में अभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन उस आधी लाश की पहचान पुख्ता करने में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

फॉरेंसिक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो जाएगा कि लवीना की हत्या हुई थी या फिर उसने खुदकुशी की थी। इसके अलावा लवीना के शरीर का बाकी का हिस्सा कहां है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस पूरे शहर की पाइप लाइन और पानी की टंकी सभी को खंगालने में लगी हुई है। 

Also Read: पानी की पाइप लाइन में फंसी थी आधी लाश, चार दिनों तक पूरा शहर पीता रहा बदबूदार पानी

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter