+

Delhi News: इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने के नाम पर ठगी, Unblock करने के नाम पर इस तरह लूटता था!

Delhi Crime: एक महिला के बंद सोशल मीडिया अकाउंट को बहाल करने के नाम पर उससे कथित तौर पर 90,000 रुपये की वसूली के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
featuredImage

Delhi Crime News: एक महिला के बंद सोशल मीडिया अकाउंट को बहाल करने के नाम पर उससे कथित तौर पर 90,000 रुपये की वसूली के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जामिया नगर के रहने वाले आरोपी जुनेद बेग (20) ने महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट की शिकायत कर उसे 'ब्लॉक' कराया और बाद में उसे बहाल कराने को लेकर धन की मांग की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 मार्च को एक महिला ने शिकायत की कि आठ लाख से अधिक फॉलोअर्स वाला उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक हो गया है, जिसके बाद आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर यह कहते हुए मैसेज किया कि वह उसके अकाउंट को 'अनब्लॉक' कर सकता है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शुरू में उससे 10,000 रुपये लिए और बाद में अकाउंट डिलीट करने की धमकी देकर और पैसे की मांग की जिसके बाद महिला ने आरोपी द्वारा दिए गए अलग-अलग बैंक खातों में 80,000 रुपये स्थानांतरित किए।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल नंबर से आरोपी का पता लगाया और उसे बाटला हाउस के पास जाकिर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के मुताबिक, बेग ने खुलासा किया कि वह लाखों फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम यूजर्स को निशाना बनाता था और जब वह उसके अकाउंट पर कोई अपमानजनक सामग्री देखता था, तो उसकी शिकायत करता था। एक बार अकाउंट बंद हो जाने के बाद आरोपी उसे बहाल कराने के बदले पैसे की मांग करता था।

(PTI)

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter