
Punjab Crime News: पंजाब के श्री आनन्दपुर साहिब में होला मोहल्ला देखने गए गुरदासपुर के गांव गाजीकोट के 24 वर्षीय निरंग प्रदीप सिंह का कुछ हुल्लड़बाजों ने कत्ल कर दिया। निहंग सिंह का हुल्लड़बाजों को जीप में अश्लील गाने गाने और हुल्लड़बाजी करने से रोकने के कारण विवाद हुआ था। नौजवान की मौत के बाद पारिवारिक सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पूरे गांव में शोक की लहर है। निहंग प्रदीप सिंह कनाडा से कुछ महीने पहले ही आया था अपने गांव में रह रहा था। प्रदीप सिंह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक निहंग प्रदीप सिंह के परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रदीप विदेश कनाडा में रहता था और कुछ महीने पहले ही उसे कनाडा में पीआर मिली थी और सितंबर महीने वह वापस अपने घर आया था और पांच मार्च को वह श्री आनन्दपुर साहिब में होला मोहल्ला देखने गया था।
इसी दौरान रास्ते में जब उसने कुछ हुल्लड़बाजों को गाडी में ऊंची आवाज में अश्लील गाने चलाते देखा तो उन्हें समझाने और रोकने की कोशिश की परंतु हुल्लड़बाजों ने प्रदीप संह पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रदीप के परिजनों ने मांग की है कि इन हुल्लड़बाजों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक प्रदीप सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियो द्वारा उसके केसों और ककारों की भी बेअदबी की गई है।
एसएसपी रोपड़ विवेकशील सोनी ने बताया कि जिसकी हत्या की गई है उसकी पहचान कर ली गई है वह प्रदीप कुमार कनाडा से लौटा था तथा यहां पर निहंग के वेश में पहुंचा हुआ था इसमें लड़ाई के कारण का तो पता नहीं चला लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है।