+

Noida Lawyer Murder :...पत्नी की हत्या करने के बाद घर के स्टोर रूम में छिपा गया था आरोपी, ऐसे पकड़ा गया

Noida Lawyer Murder Latest News: नोएडा सेक्टर 20 में एक कोठी के अंदर मिली महिला वकील की लाश के केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।
featuredImage

Noida Lawyer Murder Latest News: नोएडा सेक्टर 20 में एक कोठी के अंदर मिली महिला वकील की लाश के केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। रेनू सिंघल (Renu Singhal)हत्याकांड मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है। रेनू की लाश बाथरूम में मिली थी। आरोपी कोठी के ही एक स्टोर रूम में छिपा हुआ था। पुलिस ने रात 3 बजे ताला तोड़कर स्टोर रूम से आरोपी को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच कोठी को लेकर विवाद था, जिस वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस को महिला के भाई ने रविवार को जानकारी दी कि रेनू फोन नहीं उठा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया। छानबीन की गई तो 60 साल की रेनू का शव घर के बाथरूम में पड़ा हुआ था। उसके कान के पास चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने उसके पति को फोन किया। उसका फोन बंद जा रहा था।

घर के अंदर छिपा था आरोपी, पुलिस को कई घंटों के बाद पता चला

सूचना मिलने पर DCP समेत वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे। मृतका वकील रेनू सिंघल के बच्चे विदेश में रहते हैं। परिवार वालों को सूचना दी गई। हैरानी की बात ये है कि हत्या करने के बाद उसका पति घर के अंदर ही छिपा हुआ था। जब पुलिस ने घर को खंगाला तो स्टोर रूम में उसका पति छिपा हुआ मिला गया। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बीच कोठी को लेकर झगड़ा होता रहता था। आखिकार उसके पति ने ही रेनू की हत्या कर दी। 
 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter