
Nitin gadkari Threat Call: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े और जाने माने नेता नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी भरा फोन आया। इससे पहले इस साल की शुरुआत में नागपुर में नितिन गडकरी के दफ्तर पर दो अलग अलग मौकों पर धमकी भरे कॉल आए थे। इस मामले की तहकीकात करने के लिए देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA की एक टीम इसी महीने की 9 तारीख को नागपुर भी गई थी।
मंत्री से बात करने की जिद की
लेकिन सोमवार की शाम को एक बार फिर नितिन गड़करी के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित सरकारी आवास के लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरी कॉल आई। ये फोन नितिन गडकरी के एक स्टाफ ने अटैंड किया था। और पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक फोन करने वाले ने अपनी पहचान तो नहीं बताई अलबत्ता मंत्री से बात करने की जिद जरूर कर रहा था। और बात न कराने की सूरत में जान से मारने की धमकी देने लगा था। कॉल करने वाला हिन्दी में बात कर रहा था और बार बार कह रहा था कि मुझे मंत्री जी से बात करनी है। और उन्हें धमकी देनी है। इसके बाद कॉल काट दी गई।
पिछली धमकी भरी कॉल की जांच NIA ने की
इस अनजानी और अनचाही कॉल के बारे में दिल्ली पुलिस को इत्तेला दी गई। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी । इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की एक टीम भी नागपुर में आई कॉल की जांच के सिलसिले में 9 मई को नागपुर गई थी। पुलिस के मुताबिक नागपुर कार्यालय में कॉल करने वाला हत्या के मामले में दोषी रहा जयेश पुजारी उर्फ कांथा था। जिसे पुलिस ने कर्नाटक के बेलगावी में एक जेल से गिरफ्तार किया है। और उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही है लैंडलाइन पर कॉल करने वाले की पहचान
पुलिस के मुताबिक नितिन गडकरी के दफ्तरों और घरों में आए धमकी भरे कॉल का पूरा विश्लेषण किया जा रहा है। चूंकि ये कॉल लैंड लाइन नंबर पर आई थी लिहाजा आरोपी का पता लगाने और उस तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।