+

मैरिज एनिवर्सरी के दिन पत्नी ने कराई पति की हत्या, गहने बेच कर दी सुपारी

Murder News: गुंडो को सुपारी देकर बीवी ने कराई पति की हत्या, गहने बेचकर दी सुपारी.
featuredImage

Murder News: पति और पत्नी दोनों के लिए शादी की सालगिराह हमेशा खास होती है और हर कोई उसे अलग तरीके से सेलिब्रेट करता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक कत्ल (Murder) की कहानी सामने आई है. पुलिस ने बताया कि शादी के सालगिराह के दिन पति की हत्या करने के लिए पत्नी ने सुपारी दी थी. लेकिन पत्नी के पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए उसने अपने गहने बेच कर गुंडों को सुपारी दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खून लगे कपड़े, जूते और बाइक भी जब्त कर ली है. हत्या के पीछे की वजह पति की प्रताड़ना बताई जा रही है जिससे परेशान पत्नी ने उसे मरवा दिया.

Murder News: पति की हत्या (Wife Killed Husband) के लिए तुषार सोनी उर्फ गोपी को 50 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. आरोपी तुषार सोनी को जेल से छूटकर आया था. जिसके बाद पत्नी के उसे बार बार फोन किया अपने पति की हत्या करवाने के लिए. जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया और उसके पति को मार दिया.  

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter