+

एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने की थाने में खुदकुशी, मचा हड़कंप

Mumbai Air Hostess Murder Case: ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। वो मुंबई पुलिस के लॉकअप में मरा हुआ मिला। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है।
featuredImage

Mumbai Air Hostess Murder Case: ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। वो मुंबई पुलिस के लॉकअप में मरा हुआ मिला। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये वाक्या शुक्रवार तड़के हुआ। 24 साल की रूपल ओगरे अंधेरी के मरोल इलाके स्थित एक किराए के फ्लैट में रहती थी। वहां सफाई के लिए एक कर्मी आता था। सफाई कर्मी का नाम विक्रम अठवाल था। बीते रविवार को उसने रूपल की हत्या कर दी थी।  

रूपल छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी और एक प्राइवेट एयरलाइन में ट्रेनिंग के लिए इस साल अप्रैल में मुंबई आई थी। यहां वो एक फ्लैट में रह रही थी। इसी जगह पर उसके साथ वाक्या हुआ था।

आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने आराोपी को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

जांच के दौरान पुलिस ने चाकू भी बरामद किया था। हाउसकीपिंग का काम करने वाला अठवाल और रूपल के किसी न किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी। गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के न्यू  राजेंद्रनगर इलाके में रहने वाले चंद्रिका ओगरे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं। उनकी 3 बेटियां हैं और एक बेटा है। सबसे छोटी बेटी रूपल ओगरे पिछले दिनों मुंबई में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गई थी, जिसकी मुंबई में बीते दिन पहले गला काटकर हत्या कर दी गई। रूपल ने अपनी शिक्षा रायपुर से ही पूरी की थी। 12 वीं क्लास तक रायपुर के केपीएस स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद हायर एजुकेशन चंडीगढ़ से ली।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter