
MP News: एमपी के सिवनी से झंझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां 12 साल के लड़के को उसके ही तीन नाबालिग दोस्तों ने मिलकर मर्डर (murder) कर दिया. मर्डर के बाद उसका शव बौरे में पैक करके फेंक दिया.
MP News: एमपी के सिवनी में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद लोग सन्न रह गए है. ये मामला बरघाट थाना इलाके के मगरकठा गांव का है. जहां 12 साल के बच्चे का उसके ही तीन नाबालिग दोस्तों ने बेरहमी से मर्डर कर दिया. मर्डर में शामिल तीनों बच्चों की उम्र महज 12, 14, 16 साल है. आरोपी 16 साल का बच्चा मृतक बच्चे की बहन से बात करने की कोशिश किया करता था. इस बात पर उसे एतराज था. इस बात का विरोध भी उसने कई बार किया. लेकिन आरोपी बच्चे ने उसकी एक न सुनी और लगातार बहन से बात करने की कोशिश करता रहा. जिसके चलते मृतक भाई ने अपने 16 साल के दोस्त से झगड़ा कर लिया. इसको लेकर 16 साल के लड़के ने बहन के नाबालिग भाई को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. आरोपी बच्चे ने अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर मर्डर की साजिश रच दी और बाद में उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब 16 साल के बच्चे ने नाबालिग भाई की बहन से बात करने की कोशिश की. मृतक बच्चे को जानकारी मिलने पर उसने आरोपी बच्चे से झगड़ा कर लिया. जिसके चलते आरोपी बच्चे ने अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर 12 साल के लड़के का मर्डर कर दिया. मर्डर में चैन और चाकू का इस्तेमाल किया गया है. बच्चे के शरीर में चाकू से हमले के कई घाव भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि बच्चे का मर्डर किसी क्राइम कटेंट (crime content) को देख कर किये जाने की आशंका है.
मर्डर का पूरा सच
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी बच्चों से बातचीत कर पता चला कि मामला अपोजिट सेक्स (opposite sex) के आकर्षण का है. जांच में पता चला कि आरोपी बच्चों ने नाबालिग भाई को खेलने के बहाने घर के कमरे में लेकर आए. वहां पर चाकुओं और साइकिल की चेन से हमला कर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. तीनों बच्चों ने उसपर चाकू से तब तक हमला किया जब तक वो मर न गया. बाद में उसे बौरे में पैक कर घर के पास फेंक दिया. बताया ये भी जा रहा है कि खून के बिखरे निशानों को भी मिटाने के लिए गोबर का इस्तेमाल किया.
सारे सबूत मिटाने की बहुत कोशिश की गई. लेकिन परिवार वालों को बच्चे का शव मिल गया. तुरंत पुलिस को सूचना कर दी गई. पूछताछ में आखिरी बार नाबालिग मृतक बच्चे को इन तीन बच्चों के साथ देखे जाने की बात सामने आई. पुलिस ने सोमवार की सुबह बच्चो को कस्टडी (custody) में लेकर तहकीकात चालू शुरू की. तो तीनो बच्चों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तीनों बच्चों के खिलाफ उचित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है.
अभिभावकों को ध्यान देने की आवश्यकता
पुलिस ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है. टीवी (TV) पर वो क्या देख रहे हैं, किस तरीके का मोबाईल (mobile) पर गेम खेल रहे हैं. बच्चे आज की डेट में इनटॉलेरेंट बन रहे हैं और उसी को अपने व्यवहार में ढाल रहे है. जिससे उनकी मानसिकता पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. ये घटना बहुत ही चिंताजनक है.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.