+

मैं तुम्हें मारना नहीं चाहता लेकिन ये मेरी मजबूरी है, ये कहकर पिता ने बेटे को मार डाला और पूरी की अपनी पत्नी की इच्छा

Murder News: इंदौर में एक पिता ने अपनी बीवी के कहने पर ली बेटे की जान, हत्या का वीडियो बनाकर पत्नी को भी भेजा.
featuredImage

Murder News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में मासूब बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. इस मासूम की जान लेने वाला कोई और नहीं बल्कि इसका पिता ही (Father Killed Son) है. शशिकांत मुंडे जिसने अपने 7 साल के बेटे का गला घोंट दिया और बेरहमी से उसकी हत्या (Murder) कर दी. सबूत के तौर पर आरोपी पिता शशिकांत ने बच्चे को मारने का वीडियो भी बनाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के लिए पति ने ली अपने बेटे की जान | सोशल मीडिया

तीसरी बीवी को नहीं पसंद था पति का बेटा
इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में इस हत्याकांड (Murder Case) को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्चे के पिता और उसकी तीसरी पत्नी (Third Wife) को गिरफ्तार कर लिया है. तेजाजी नगर में 7 साल के मासूम का शव मिला था. छानबीन में सामने आया कि पिता ने ही बच्चे की हत्या कर दी है. आरोपी शशीकांत ने तीन शादी की हैं. उसकी पहली पत्नी से उसे एक बेटा था प्रतीक, लेकिन तीसरी पत्नी प्रतीक को पसंद नहीं करती थी. शशिकांत ने मदर्स डे पर प्रतीक की फोटो ममता के साथ अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दी थी, इस बात के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े हुए. छानबीन में ये देखा गया कि आरोपी के घर में हर दीवार पर पत्नी ममता की तस्वीरे हैं, उसने बाथरूम में भी ममता की फोटो लगाई हुई है.

बेटे को मारों या फेंकों बस वो साथ नहीं रहेगा
ममता ने अपने पति से कहा कि वो तय कर ले कि वो क्या करना चाहता है. उसने कहा कि या तो घर में प्रतीक रहेगा या फिर ममता रहेगी. रास्ते से हटाने के लिए जो भी किया जा सकता है वो कर दे, मारे या फेंके. जब प्रीतक घर से हटेगा तभी वो घर में आएगी. ममता डिलीवरी के बाद से अपने मायके राडगढ़ में ही रह रही थी. ममता से लड़ाई के बाद शशिकांत ने बेटे को मारने की साजिश रच डाली. वो बेटे को अपने कमरे में ले गया और कुछ देर उसके साथ खेलता रहा. फिर टीवी की आवाज तेज की और बच्चे का गला दबाया, बच्चा तड़पता रहा. पिता ने उसे कहा कि मैं तुम्हें मारना नहीं चाहता था लेकिन ये मेरी मजबूरी है. आरोपी हत्या करके 2 घंटे तक उसी के पास बैठा रहा. उसके एक वीडियो भी बनाई जिसमें वो अपनी पत्नी को कह रहा है कि देख ले तू जो चाहती थी मैंने कर दिया है, देख कर तसल्ली कर ले प्रतीक का शव बिस्तर पर पड़ा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता शशिकांत और सौतेली मां ममता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.
 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter