
MP NEWS:मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मोटरसाइकिल नहर में गिरने से हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी और उनके भाई की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मृतकों में से एक मोहन सिंह बघेल (65) हिंदू महासभा की ग्वालियर इकाई के महासचिव थे। देवगढ़ थाने के निरीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि बुधवार की रात बघेल और उनके भाई बाबूलाल बघेल (78) व एक अन्य रिश्तेदार पंचम सिंह (25) मोटरसाइकिल से एक बारात में जा रहे थे।
MP NEWS:इसी दौरान एक ट्रैक्टर उनके रास्ते में आ गया और टक्कर से बचने के लिए मोटरसाइकिल चला रहे पंचम ने मोटरसाइकिल मोड़ दी और वह सड़क किनारे नहर में जा गिरे। सिंह ने कहा कि नहर में गिरने के बाद पंचम तैरकर सुरक्षित निकल आया जबकि मोहन सिंह और बाबूलाल बाहर नहीं आ सके।पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों के शव बृहस्तिवार को नहर से निकाले गए। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।