+

मोरक्को में भूकंप ने ली अब तक 2000 लोगों की जान, दर्द और दहशत के साये में पूरा देश

Morocco Earthquake News: 48 घंटे पहले आए एक जलजले ने समूचे मोरक्को के जड़ से हिलाकर रख दिया। करीब 2000 से ज़्यादा लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। समूचा देश दर्द और दहशत के साये में है।
featuredImage

Morocco Earthquake Update: उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्के इस वक्त दर्द और दहशत के साये में है। 48 घंटे पहले आए एक जलजले ने समूचे मोरक्को के जड़ से हिलाकर रख दिया। धरती के भीतर 6.8 की तीव्रता वाला कंपन धरती के ऊपर तबाही लाने वाला साबित हुआ। और ताजा सूरते हाल में जो तस्वीर सामने आई है उसे देखने वाला किसी भी सूरत में अपने होशो हवास गुम कर देता है। बताया जा रहा है कि मोरक्को के इस ताकतवर भूकंप ने हिलाया उसके बाद यहां अब लाशों के ढेर लग गए हैं। करीब 2000 से ज़्यादा लोगों के मरने की बात सामने आ रही है...हालांकि ये सही सही आंकड़ा आने में अभी वक्त लगेगा। मगर इस भूकंप से जिन इलाकों में तबाही आई है वो बेहद घनी बस्तियां हैं। 

मोरक्को में भूकंप के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने की कवायद तेज

भूकंप ले चुका दो हजार लोगों की जान 

माना जाता है कि पीड़ितों में से कई दुर्गम पहाड़ी इलाकों में हैं, कई शव पहले ही बरामद किये जा चुके हैं। मोरक्को के आंतरकि मंत्रालय की खबरों के मुताबिक ये भूकंप अभी तक दो हजार लोगों की जान ले चुका है और 2000 से ज़्यादा लोग दर्द और दहशत के साये में अस्पताल के बिस्तर पर कराह रहे हैं। खबर सामने आई है कि करीब 21 सौ से ज्यादा लोग अस्पतालों में दाखिल हुए हैं। 

बिल्डिंगों के धराशायी होने का जो सिलसिला 

कैसाब्लांका से मराकेश तक के इलाके में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। लेकिन इसके बाद वहां बिल्डिंगों के धराशायी होने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो फिर तबाही को आने में ज्यादा देर नहीं लगी। देखते ही देखते अनगिनत इमारतें मिट्टी में मिल गईं। बताया जा रहा है कि भूकंप शाम को करीब 6 बजे आया था। इसका एपिकसेंटर मराकेश से करीब 71 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम के एटलस पहाड़ी पर था जिसकी गहराई 18.5 किलोमीटर बताई जा रही है। भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का एक झटका और आया।

सैकड़ों लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते 

मौजूदा सूरते हाल और मोरक्के के हाल को देखकर अंदाजा हो रहा है कि अभी यहां सैकड़ों लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं जिनको निकालने और बचाने का काम तेजी से चलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की गिनती बहुत तेजी से बढ़ सकती है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, “शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़ भूकंप की वजह से अल-हाउज़, मराकेश, ऊराज़ाज़ाते, अज़ीलाल, चीचाउआ और टैरोडां प्रांतों में लोगों की जान गई है।”

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter