
Morocco Earthquake : मोरक्को में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या अब तक 2100 तक पहुंच गई है। वहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मलबा हटाया जा रहा है। मिलिट्री के जवान अलग-अलग हिस्सों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। कई घर तबाह हो गए। कई बिल्डिंग धराश्यी हो गई।
ये भूकंप बीती रात स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 11 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र राजधानी मराकेश से क़रीब 71 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ऊंचे एटलस पहाड़ों में ज़मीन से 18.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का एक झटका और आया।
बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से राजधानी मराकेश में और दक्षिण के कई इलाक़े में मौतें हुई हैं। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़ भूकंप की वजह से अल-हाउज़, मराकेश, ऊराज़ाज़ाते, अज़ीलाल, चीचाउआ और टैरोडां प्रांतों में लोगों की जान गई है।