
Jharkhand Naxali Killed Ex BSF : झारखंड में नक्सलियों ने बीएसएफ के पूर्व जवान की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि माओवादियों ने रिटायर्ड जवान के सीने में गोलियां उतार दीं. असल में नक्सलियों को शक था कि आर्मी का ये पूर्व जवान पुलिस के लिए मुखिबिरी कर रहा है. बस इसी शक में उसे मौत के घाट उतार दिया. मरने वाले की पहचान सुखलाल पूर्ति के तौर पर हुई है. आखिर क्या है पूरा मामला. कैसे माओवादियों ने मर्डर को अंजाम दिया. आइए जानते हैं..
लाश के पास छोड़े थे माओवादी पर्चे
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में संदिग्ध माओवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक पूर्व जवान की पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुखलाल पूर्ति के रूप में हुई है जिसके शव के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) (सीपीआई (एम)) के पर्चे पाए गए। इसी को देखते हुए ये दावा किया जा रहा है कि इस घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है.
माओवादियों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को कदमडीहा पंचायत के काशीजोड़ा गांव में कथित तौर पर पूर्ति के घर में घुसकर पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में उसकी हत्या कर दी। जब पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्ति ने बीएसएफ से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और वह सामान्य जीवन जी रहा था। पुलिस अधीक्षक को संदेह है कि इस घटना को वामपंथी उग्रवादियों ने अंजाम दिया है क्योंकि मौके से कुछ पर्चे बरामद हुए थे।