
मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है। इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि मोबाइल डेटा को फिर से निकाल लिया गया है। उधर, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया को लेकर सरकार ने झूठे मुकदमें दर्ज किए हैं। पिछले सात दिनों में मनीष सिसोदिया ने 15 घंटों तक पूछताछ की गई। ईडी की रिमांड अर्जी का विरोध किया गया। सिसोदिया के वकीलों का कहना था कि पहले सीबीआई ने उन्हें रिमांड पर लिया था, फिर ईडी ने। दोबारा से रिमांड की कोई आवश्कयकता नहीं है।
Manish Sisodia: उधर, इससे पहले मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एक और मामला दर्ज किया था। जासूसी कांड को लेकर ये एफआईआर दर्ज की गई थी। सीबीआई की FBU यूनिट ने ये मामला दर्ज किया था।
दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया गया था। इससे पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट किया था।
दोनों एजेंसियां मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को अब तक अरेस्ट कर चुकी है। सीबीआई के मामले में विजय नायर और समीर महेंद्रू समेत पांच लोग जमानत पा चुके हैं।