
Delhi News: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में फंसी दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि इस मामले में अहम भूमिका निभाने वाले आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, कथित तौर पर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल है. मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी अब सरकारी गवाह बन गए हैं. इस घोटाले में दिल्ली सरकार और उससे जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के उद्योगपति बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया था. राघव फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.
मगुंटा परिवार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के औद्योगिक क्षेत्र में अच्छी जगह बनाई है. यह परिवार दशकों से शराब के कारोबार में है. फिर उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया. मगुंटा राघव रेड्डी शराब निर्माण इकाइयों वाले चेन्नई स्थित समूह एनरिका एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. ईडी ने उल्लेख किया था कि राघव रेड्डी इस घोटाले में शामिल कथित साउथ ग्रुप का हिस्सा थे. यानी उनकी भी अहम भूमिका है.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राघव रेड्डी के खिलाफ दायर अपनी चार्जशीट में लिखा है कि सांसद रेड्डी ने नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. उनके आधार पर मिले तथ्यों को जोड़ने के बाद ईडी का मानना है कि श्रीनिवासुलु के बयान आम आदमी पार्टी के नेताओं और सरकार के आरोपी मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ मजबूत सबूत साबित होंगे जो इस घोटाले से जुड़े और लाभान्वित हुए थे.
सूत्रों के मुताबिक, इस कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी ने छह महीने पहले मार्च में सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी से पूछताछ की थी. उसमें भी एजेंसी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली थीं. सूत्रों ने बताया कि रेड्डी ने अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के इस उत्पाद नीति घोटाले में भागीदार होने के आरोप से साफ इनकार किया है. सांसद ने जांच में सहयोग करने और कथित घोटाले या शराब आपूर्ति व्यवसाय के संबंध में उनके पास मौजूद सभी जानकारी साझा करने पर सहमति व्यक्त की है.
इस घोटाले में आरोपी रहे तेलंगाना के कारोबारी पी शरत चंद्र रेड्डी और अधिकारी दिनेश अरोड़ा समेत कई आरोपी सरकारी गवाह बन गए हैं. गौरतलब है कि ईडी ने शरत चंद्र रेड्डी को भी गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। शरथ रेड्डी अरबिंदो फार्मा के मालिक पीवी राम प्रसाद रेड्डी के बेटे हैं।