
Manish Sisodia: तिहाड़ जेल में ईडी ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी की टीम सुबह 11 बजे से मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। ध्यान रहे कि ईडी ने शराब घोटाले को लेकर एक मामला दर्ज किया है।
इससे पहले मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। उन्हें जेल नंबर 1 में कैद किया गया है। सोमवार को मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने जेल भेज दिया था। 20 मार्च तक सिसोदिया को जेल भेजा गया है।
सिसोदिया की सोमवार को सीबीआई रिमांड खत्म हुई थी। बाद में उसे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां सीबीआई ने रिमांड नहीं मांगी, जिसके बाद अदालत ने ये फैसला सुनाया।
इससे पहले कुल 7 दिनों तक मनीष सिसोदिया पुलिस रिमांड पर थे। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। इस दौरान कुछ अहम सबूत भी सीबीआई के हाथ लगे हैं।
Manish Sisodia: शराब नीति को लेकर सीबीआई पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया को कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। उनके Lockers को भी खंगाला गया था। उनके बैंक अकाउंट को चेक किया गया था।
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की कई बार मनीष सिसोदिया से फोन पर बात हुई थी और इसी वजह से वह शक के घेरे में आए। यह भी आरोप लगा कि उन्होंने इस दौरान कई फोन बदले।