
Mumbai Crime News: शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे भायंदर के पश्चिम इलाके में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उत्तान इलाके में समुद्र तट पर एक एल्फा कंपनी के ट्रेवल बैग में एक महिला का सिर कटा शव मिला है।
युवती के शव मिलने की जानकारी मिलते ही उत्तान सागरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। बैग में 25 से 30 साल की महिला का शव मिला है। हैरानी की बात ये है कि शव का सिर गायब है।

महिला का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ हैं दोनों हिस्सों को यानि धड़ व सीने के हिस्से को अलग अलग काटा गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक युवती के शव के हाथ पर त्रिशूल और ॐ का चित्र बना हुआ है।
हाथ में टैटू और पैर बंधे
शव से भरा बैग पानी में बह कर आया है या कोई फेंक कर गया है इसकी जांच उत्तन सागरी पुलिस कर रही है। पुलिस की टीमें सिर के हिस्से की तलाश में जुटी हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि आस पास के पुलिस थानों व जिलों की पुलिस से गुमशुदगी से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा रही हैं ताकि युवती के शव की शिनाख्त की जा सके।