
Mafia Atiq Ahmed: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में दिन दहाड़े उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) मामले में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता (Shaista Parveen) फरार चल रही है. जो कि अब यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बन गई है. 2 महीने से पुलिस ने अपने सारे दम लगा लिए है पर शाइस्ता अभी भी पकड़ से बाहर है. यूपी का डॉन रहा अतीक अहमद जिसकी बीवी शाइस्ता है उसके लिए यूपी सरकार ने इनाम घोषित करने के साथ ही लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है. लेकिन अभी भी शाइस्ता के पास तक कोई नहीं पहुंच पाया है.
कई इलाकों में शाइस्ता के लिए छापेमारी
यूपी के कई इलाकों में छापेमारी चल रही है इसी के साथ यूपी के अलावा भी कई प्रदेशों में छापेमारी चल रही है. पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए यूपी के साथ ही अन्य जांच एजेंसियों ने भी तलाश और तेज कर दी है. इसको लेकर अब उच्च स्तर से मॉनीटिरिंग की जा रही है. मॉनीटिरिंग डीजीपी मुख्यालय के जिम्मेदार अफसरों के स्तर से की जा रही है.
इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से मिलेगा शाइस्ता का पता
यूपी पुलिस के साथ ही दूसरी एजेंसियों द्वारा इस मामले में की जा रही कवायद के हर कदम की जानकारी ली जा रही है. पुलिस के सूत्रों का दावा है कि एजेंसियां शाइस्ता के तमाम संपर्कों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस लगातार जारी है पर अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है. शाइस्ता के सभी संभावित ठिकानों के साथ ही उसके सभी संपर्कों पर नजर रखी जा रही है. जांच में लगी टीमें अतीक और शाइस्ता का लखनऊ, गुजरात, दिल्ली और मुंबई कनेक्शन खंगाल रही है.