+

हे भगवान! तीन साल की बच्ची को बचा लो, बोरवल में फंसी बच्ची को बचाने की कवायद जारी

MP Borewell Child: मध्यप्रदेश के सीहोर में तीन साल की मासूम की जिंदगी बचाने के लिए कवायद जारी है।
featuredImage

MP Borewell Child : मध्यप्रदेश के सीहोर में तीन साल की मासूम की जिंदगी बचाने के लिए कवायद जारी है। तीन साल की बच्ची सृष्टि को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

करीब 20 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। तब से रेस्क्यू जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची अभी 50 फीट की गहराई पर है। उसे बचाने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमें भी जुट गई हैं। 

मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है। चिंता की बात ये है कि जैसे जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंस रही है। पहले 30 फीट की हाइट पर अब 50 फीट पर बच्ची पहुंच गई है। नीचे कठोर चट्टानों की वजह से खुदाई में परेशानी आ रही है।

ये घटना सीहोर के ग्राम मुंगावली की है। बच्ची को बचाना प्रशासन के लिए वाकई चुनौती भरा टास्क है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter