
Rajasthan Kota News : राजस्थान के कोटा में एक छात्र ने फिर सुसाइड (Kota Suicide) कर लिया है. ये छात्र IIT JEE की तैयारी कर रहा था. वो कोटा में बतौर पेइंग गेस्ट था. पिछले एक महीने के भीतर कोटा में सुसाइड का ये चौथा केस है. एक साल में अब तक आनी महज 8 महीने में ही 20 छात्रों की मौत हो चुकी है. जबकि पिछले साल यानी 2022 में छात्रों के आत्महत्या के 15 मामले आए थे. आखिर क्या है बिहार के 18 वर्षीय छात्र के सुसाइड का मामला. आइए जानते हैं…

एक महीने में सुसाइड का चौथा मामला
Kota Student Suicide : PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के गया जिले के एक 18 वर्षीय छात्र ने यहां किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पीड़ित छात्र आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का यह इस माह चौथा मामला है।
छात्र द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की जानकारी मंगलवार रात को मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखा है। छात्र के अभिभावकों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक की पहचान वाल्मीकि प्रसाद के तौर पर की गई है। वह एक कोचिंग संस्थान में पिछले अकादमिक सत्र से आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और महावीर नगर इलाके में एक कमरे में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था।

महावीर नगर पुलिस थाने के अधिकारी परमजीत पटेल ने बताया कि छात्र ने मंगलवार को कमरे में एक लोहे की रॉड से फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि छात्र को अंतिम बार सोमवार शाम को देखा गया था। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। कोटा में इस महीने की शुरुआत में कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वाले आईआईटी-जेईई के दो तथा एनईईटी-यूजी के एक उम्मीदवार ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक ऐसे मामलों की संख्या 20 हो गई है। पिछले वर्ष यहां आत्महत्या के 15 मामले सामने आए थे।