+

केरल में ट्रॉली बैग में मिली होटल व्यापारी की लाश, गर्लफ्रेंड पर हत्या का शक

Kerala Crime News: केरल पुलिस को दो ट्रॉली बैग में शुक्रवार को एक शव मिला और संदेह है कि यह कोझीकोड जिले के एक रेस्त्रां के लापता मालिक का है।
featuredImage

Kerala Crime News: केरल पुलिस को दो ट्रॉली बैग में शुक्रवार को एक शव मिला और संदेह है कि यह कोझीकोड जिले के एक रेस्त्रां के लापता मालिक का है। पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी (58) का शव अट्टापडी घाट रोड पर एक गड्ढे में मिला और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

मलप्पुरम के पुलिस अधीक्षक एस सुजीत दास ने मीडिया को बताया कि ऐसा संदेह है कि सिद्दीकी के होटल के एक पूर्व कर्मचारी शिबिली और आरोपी की एक महिला मित्र शरफाना ने उसकी हत्या की। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों फरार थे लेकिन रेलवे पुलिस की मदद से चेन्नई में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हमारा दल वहां पहुंच गया है और वे उन्हें जल्द ही यहां लेकर आएंगे।’’

सिद्दीकी 18 मई से कोझीकोड से लापता था और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिबिली के एक और मित्र के बयान से शव के बारे में सूचना मिली थी। यह मित्र भी हिरासत में है।

(PTI)

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter