+

केरल में आठ वर्षीय बच्ची को अगवा कर रेप, बच्ची की हालत नाजुक, आरोपी गिरफ्तार

Kerala Crime News: आठ वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर अपहरण और उसका यौन उत्पीड़न करने के बाद उसे मध्य केरल के अलुवा इलाके में एक खेत में छोड़ने के संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद पकड़ लिया।
featuredImage

Kerala Crime News: केरल में बृहस्पतिवार को आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण और उसका यौन उत्पीड़न करने के बाद उसे मध्य केरल के अलुवा इलाके में एक खेत में छोड़ने के संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद पकड़ लिया। आरोपी को आज शाम अलुवा पुल के पास से पकड़ा गया जहां वह शराब पी रहा था।

रेप के बाद आरोपी नदी में कूदा

चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी ने पास की नदी में कूदकर पुलिस से बचने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय निवासियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। समाचार चैनलों पर प्रसारित दृश्यों में पुलिस द्वारा इलाके में रहने वाले लोगों की मदद से संदिग्ध को पकड़ते हुए और घटनास्थल से ले जाते हुए दिखाया गया है। लोगों ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस सादे लिबास में इलाके में अपराधी की तलाश कर रही थी।

पीड़ित लड़की की सर्जरी की गई 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। उसने बताया कि घटना में आई चोटों के कारण लड़की की सर्जरी की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यहां अलुवा में उस समय बच्ची के घर के बाहर से उसका अपहरण कर लिया, जब वह सो रही थी।

(PTI)

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter