+

Murder News: नदी से बरामद हुआ था शव, पुलिस ने नाबालिग सहीत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Murder News: सागर सोना हत्या कांड (Jamshedpur News) मे एक नाबालिक साहित तीन लोग गिरफ्तार.
featuredImage

Murder News:हाल ही में सितगोड़ा पुलिस नें नदी से सागर सोना की बॉडी बरामदा की थी. आज एक नाबालिक (Minor Arrested)सहित तीन लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है. अपराधी लोगों नें बातया पुलिस कि पैसे की रिकॉवरी के लिए इन लोगों नें सागर सोना को लाठी से पीट-पीट कर मार (Murder)दिया है. जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बागुनहातु नदी किनारे मिले 14 मार्च से लापता सागर सोना नामक युवक के शव मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए युवकों का नाम सौरभ कुमार, सन्नी कच्छप, सूरज बागची एवं एक नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड, डंडा रस्सी व अन्य सामान बरामद किया है.


 

Murder News | Social Media

 



Murder News:इस संबंध में जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि सागर सोना और आरोपियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. घटना के दिन बागुनहातु नदी के किनारे हत्यारों की मुलाकात सागर सोना से हो गई. जहां सभी ने मिलकर रॉड, लाठी- डंडे से पीट- पीटकर सागर सोना की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter