+

Jammu Kashmir Murder Story: जम्मू कश्मीर में बॉयफ्रेंड ने खेली खून की होली, किचन के चाकू से की महिला डॉक्टर की हत्या, वारदात का ऐसे हुआ खुलासा

Jammu Kashmir Dr Murder: जम्मू कश्मीर में एक महिला डेंटिस्ट की उसके ही बॉयफ्रेंड ने होली में किचन के चाकू से हत्या कर दी। सुमेधा शर्मा नाम की इस डॉक्टर के प्रेमी गौहर गनाई ने उसे मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन मरने से पहले उसने फेसबुक पोस्ट में मरने की वजह का जिक्र किया जिससे एक रिश्तेदार की पहल से इस वारदात का खुलासा हो सका और जख्मी आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
featuredImage

जम्मू कश्मीर से एक दिल दहलाने वाला और चौंकानें वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां ठीक श्रद्धा वाल्कर जैसा ही हत्याकांड अंजाम दिया गया। और इस बार बॉयफ्रेंड का शिकार बनी डॉक्टर सुमेधा। खुलासा है कि जौहर नाम के एक साथी डॉक्टर ने डॉक्टर सुमेधा को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात ये है कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बॉयफ्रेंड जौहर ने रसोई घर में इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू से हत्या की..

इतना ही नहीं...हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद जौहर ने खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की। लेकिन घायल हालत में जौहर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

डॉक्टर सुमेधा अपने बॉयफ्रेंड जौहर के साथ

खबर सामने यही आई है कि जम्मू कश्मीर में महिला डॉक्टर को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया और वो भी किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से। लेकिन इस वारदात को अंजाम देने के बाद उस बॉयफ्रेंड ने खुद भी जान देने की कोशिश की। मगर वक्त पर पुलिस पहुँच गई और लड़के को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। आरोपी की पहचान जौहर के तौर पर हुई है जो जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह का रहने वाला है। जौहर गनई नाम के इस आरोपी का परिवार पम्पोश में रहता है। इस घटना के बारे में सबसे पहले पता चला था आरोपी के एक रिश्तेदार को जिसने तत्काल पुलिस को इसकी इत्तेला दी। क्योंकि जौहर गनई ने इस वारदात के बारे में अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि अपने निजी कारणों से वो अपनी जिंदगी को खत्म करना चाहता है। 

जौहर के रिश्तेदार ने फौरन इस बारे में पुलिस को बता दिया। पुलिस जब जौहर के घर पर पहुँची तो घर का गेट बाहर से बंद था। पुलिस जब घर में घुसी तो वहीं महिला डॉक्टर सुमेधा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जबकि आरोपी जौहर के पेट में चोट के गहरे निशान थे जो शायद चाकू लगने की वजह से थे। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया लेकिन डॉक्टरों ने सुमेधा को मृत घोषित कर दिया। 

पोस्टमॉर्टम और पंचनामा के बाद महिला डॉक्टर का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स की हालत काफी नाजुक है जिसका जम्मू के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आईपीसी की दफा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

मौके से पुलिस को घायल हालत में मिले जौहर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया

मामले की तफ्तीश में लगी पुलिस के मुताबिक डॉक्टर सुमेधा और डॉक्टर जौहर एक ही स्कूल और फिर एक ही कॉलेज में साथ साथपढ़े और फिर दोनों ने डेंटल कॉलेज में भी एक साथ BDS की डिग्री हासिल की। सुमेधा और जौहर के बीच प्रेम संबंध कायम हो गए थे। सुमेधा होली की छुट्टी पर जम्मू आई थी। और 7 मार्च को वो अपने प्रेमी के घर गई थी। लेकिन वहीं दोनों के बीच किसी मुद्दे पर झगड़ा हो गया। उसी दौरान जौहर ने किचन में इस्तेमाल होने वाले किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से सुमेधा की हत्या कर दी। और फिर उसी चाकू से खुद को भी बुरी तरह से जख्मी कर लिया। 

फिलहाल तो दोनों ही परिवार के लोगों ने चुप्पी साध रखी है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter