
Panipat Murder Case:हरियाणा के पानीपत में रोहतक जयपुर हाईवे पर बंद पड़े सूटकेस में 45 साल की महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के हाथ और पैर बांधे गए थे और मुंह पर टेप लगाई गई थी। हरियाणा के पानीपत में रोहतक जयपुर हाईवे पर बंद पड़े काले रंगके सूट केस में 45 साल की महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची सूटकेस खोला गया तो सूटकेस के अंदर महिला का शव मिला जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुएथे और मुंह पर टेप लगाई गई थी। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर दी गई।
मौके पर पहुंचे एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से हत्या लग रही है ।और हत्या के बाद ही सूटकेस मेंलाश को छिपाने की कोशिश की गई। सूटकेस में मिली महिला की उम्र तकरीबन 45 साल और बाल बिल्कुल सफेद बताए जा रहे।एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पानीपत पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। एएसपी ने बताया कि पहले शिनाख्त के प्रयास तेजकर दिया है ताकि जांच आगे बढ़ सके।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पानीपत पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। लेकिन सवाल अब यह बना हुआ था आखिर सूटकेस कहां से आया और रोहतक जयपुर हाईवे तक कैसे पहुंचाया गया और महिला कहां की रहने वाली है।।