
Haryana Murder News: बल्लभगढ़ के कोलीवाडा में 12 वर्षीय किशोर की उसके घर में ही किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त लड़का और उसकी 15 वर्षीय बहन घर पर थे और इस मामले में उसकी बहन से पूछताछ की जाएगी। कोलीवाडा के पुलिस थाने के प्रभारी सत्यवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि यह घटना मंगलवार की है और इस मामले में किशोर की बहन से भी पूछताछ की जाएगी।
किशोर की गर्दन पर गला दबाने के निशान
शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोलीवाडा में राजेंद्र अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। पेशे से दिहाड़ी मजदूर राजेंद्र और उसकी पत्नी कामनी घटना के दिन काम पर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि घर पर 12 वर्षीय ओमजी और उसकी 15 वर्षीय बहन थे। जब राजेंद्र और उसकी पत्नी काम से वापस लौटे, तो किशोर जमीन पर पड़ा हुआ था।
परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किशोर की गर्दन पर गला दबाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने अभी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
(PTI)