
नीरज वशिष्ठ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Gurugram Instagram Suicide: गुरुग्राम में एक होटल में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकशी कर ली। इस सिलसिले में पुलिस ने मृतक की महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये वाक्या 11 सितंबर का है। सदर थाना क्षेत्र इलाके के सेक्टर 38 में ये होटल है। 11 तारीख को विक्रम और उसकी दोस्त इस होटल में पहुंचे। दोनों ने बर्थडे सेलिब्रेट किया। दरअसल, 11 सिंतबर को युवती का जन्मदिन था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में युवती होटल से चली गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से लाइव किया और उसी दौरान भावनाओं में बह कर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
आखिर विक्रम ने ऐसा क्या कर दिया था, जिससे वो डर रहा था?
शादीशुदा विक्रम ने बनाई युवती से नजदीकियां!
क्यों होटल के कमरे में दो पहुंचे?
इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि विक्रम की मौत हो चुकी थी। विक्रम हिसार का रहने वाला था और विष्णु गार्डन में अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। परिवार वालों का कहना है कि वो युवती को जानते थे। वो हिमाचल की रहने वाली थी। युवती विक्रम को ब्लैकमेल किया करती थी, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया। विक्रम नौकरी के चक्कर में गुरुग्राम आया था और निजी अस्पताल से DMLT की ट्रेनिंग कर रहा था।
जब परिवार को थी सारी जानकारी तो वो क्यों नहीं कर रहे थे विरोध ?
ये कैसे संभव हुआ कि उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली गई?
उधर, मृतक की बीवी ने पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि उसके पति विक्रम गुरुग्राम के निजी अस्पताल में DMLT की ट्रेनिंग कर रहे थे और यही उनकी मुलाकात हिमाचल की रहने वाली युवती से हुई थी। उसकी पत्नी ने कहा, 'युवती ने मेरे पति को प्रेम जाल में फंसाया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली और उन्हें ब्लैकमेल करने में लगी थी। 11 सितंबर को भी युवती ने मेरे पति को होटल में जन्मदिन मनाने के लिए सेक्टर 38 बुलाया और फिर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके बाद उनके पति ने बदहवास हालात में आत्महत्या कर ली।'
पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।