
अरुण त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल में सब कुछ सामान्य था, लेकिन एकाएक ऐसा हादसा हो गया, जिससे यहां का माहौल ही बदल गया। एक मासूम बच्चे की जान चली गई। ये बच्चा 8वीं क्लास में था।
Greater Noida School Child Died : ये घटना ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक - 3 थाना इलाके में जलपुरा गांव स्थित एक स्कूल में हुई। सोमवार दोपहर छात्र स्कूल में खेल रहा था। अचानक ये बच्चा खेलते वक्त गिर गया। स्कूल में अफरातफरी मच गई। बेहोशी की हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Ecotech-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर के समय पुलिस को सूचना दी गई थी कि जलपुरा गांव के जूनियर हाई स्कूल में 8वीं का छात्र रोहित खेलते समय अचानक से गिर गया, जिसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पोस्टमार्टम हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा, लेकिन शुरुआती तौर पर पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हुई है।