+

ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हुई, एक अभी भी गंभीर

G Noida Lift incident : ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
featuredImage

अरुण त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

G Noida Lift incident : ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को ये हादसा हुआ था। उस वक्त चार लोगों को मौत हुई थी। अब चार और लोगों की मौत हो गयी। घायलों का इलाज चल रहा है।

ये घटना आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसाइटी में हुई ती। लिफ्ट में 9 लोग सवार थे जिनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पांच की मौत अस्पताल में हुई। एक अन्य मजदूर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। ये सीधा-सीधा मामला लापरवाही से जुड़ा हुआ है।

इस मामले में कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के जीएम सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

इस प्रोजेक्ट को सील कर दिया गया था और वहां पीएसी की तैनाती कर दी गई थी। ये बिल्डिंग तो आम्रपाली ग्रुप की है लेकिन इसे एनबीसीसी ने टेकओवर कर लिया था।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter