
Meerut Mafia Badan Singh : मेरठ का नामी बदमाश और यूपी पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बदन सिंह उर्फ बद्दो (Badan Singh Baddo) के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब उसे कानून के शिकंजे में लाने के लिए एक नया पैंतरा बदला है और उसके खिलाफ इनामी रकम बढ़ाकर पांच लाख कर दी है। उत्तर प्रदेश के गृहविभाग ने बदन सिंह उर्फ बद्दो पर इनामी रकम को बढ़ाकर पांच लाख करने का फैसला किया है, मेरठ के माफिया बदन सिंह बद्दो पर पहले 2.5 लाख रुपए का इनाम था ।
चार साल से चल रहा फरार
जानकारी के मुताबिक मेरठ के टीपी नगर के रहने वाला बदन सिंह (Badan Singh Baddo) तकरीबन 4 सालों से फरार चल रहा है। 2019 में मेरठ पुलिस कर्मियों को नशीला पदार्थ देकर फरार हो गया था। और यूपी पुलिस के साथ साथ गृह विभाग भी यही मानकर चल रहा है कि इस अपराधी ने ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में अपना ठिकाना बना रखा है। हालांकि उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 10 लाख की संपत्ति अब तक जप्त कर ली है।
मेरठ से फरार हुआ था बदन सिंह
मेरठ के बेरीपुरा ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) मार्च 2019 में पुलिस के शिकंजे से भाग निकलने में कामयाब हो गया था और उसके बाद से पुलिस को बदन सिंह बद्दो की परछाईं तक का पता नहीं मिला था। पुलिस की तफ्तीश का खुलासा है कि गाजियाबाद की कोर्ट में पेशी के बाद फरुखाबाद जेल जाते समय बदन सिंह उर्फ बद्दो कुछ देर के लिए मेरठ में रुका और वहीं से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
हत्या के कई मामलों में बद्दो की तलाश
गैंग्स्टर (Gangster) बदन सिंह (Badan Singh Baddo) के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा लूट और फिरौती के भी कई मामलों में पुलिस को बदन सिंह उर्फ बद्दो की तलाश है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के तमाम मोस्ट वांटेड अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। और इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश की पुलिस बदमाशों पर इनामी राशि को बढाने की कोशिश कर रही है।
इनामी बदमाशों पर कसी जा रही नकेल
पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ रेंज के पांच लाख के इनामी बदमाश विजेंद्र सिंह हुड्डा, बुलंदशहर का भूदेव और गाजियाबाद का दीप्ति बहल इस वक़्त पुलिस के रडार पर हैं। इसी सिलसिले में मेरठ के बदन सिंह उर्फ बद्दो को लेकर भी पुलिस बहुत ज्यादा बेचैन है। बदन सिंह ने पुलिसवालों के साथ सांठ गांठ करके फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली थी।
शराब पार्टी करके भागा था बद्दो
कहते हैं कि बदन सिंह ने मेरठ में दिल्ली रोड पर मौजूद एक होटल में बाकायदा शराब पार्टी की और फिर वहां से वो फरार हो गया था। फरारी के बाद बदन सिंह कहां है इसको लेकर पुलिस महकमें में ही इस बात पर चर्चा तेज हो गई थी कि वो शायद देश से भागकर विदेश में भाग गया। पुलिस को शक है कि बदन सिंह ऑस्ट्रेलिया भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस लगातार विदेशों में बदन सिंह की लोकेशन की तलाश करने में जुटी है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।