
तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर लेटर लिखा है। लेकिन इस बार का उसका लेटर एक लव लेटर है। और ये लेटर उसने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के लिए लिखा है जिसे उसने मीडिया के लिए जारी करके एक तरह से अपनी मोहब्बत का न सिर्फ इज़हार किया बल्कि उसे ज़माने के सामने जाहिर भी किया।
इस लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को पहले तो होली के त्योहार की बधाई दी, लेकिन बधाई देने का उसका अंदाज जैसे ही ज़माने के सामने आया तो लोग चटखारे लेकर उसके मजे ले रहे हैं। जेल में बंद सुकेश ने उस लव लेटर में वायदा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी में फीके पड़ चुके रंगों को न सिर्फ वापस करेगा बल्कि 100 गुना ज़्यादा करके।
ऐसा लगता है कि चिट्ठी लिखते समय ये महाठग भावनाओं के गहरे समंदर में गोता खा गया तभी तो उसने अपनी चिट्टी की इबारत में अपनी सारी भावनाएं उड़ेल दी हैं।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए ही 200 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली जिसकी वजह से उसे नए जमाने का नटवरलाल तक कहा जाने लगा है। तिहाड़ में रहते हुए सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज के लिए जो चिट्ठी लिखी वो मीडिया के सामने आ चुकी है। इस लव लेटर में हैप्पी होली का मैसेज देते हुए सुकेश ने जैकलीन को अपनी जिंदगी में आए सबसे बेहतरीन इंसान का दर्जा तक दे डाला। अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि जैकलीन की जिंदगी में जितने भी रंग फीके पड़ गए हैं उसे वापस करने का वो वादा करता है।
अपनी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि वो जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक वक़्त में रिलेशनशिप में था। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जो 200 करोड़ रुपये की महाठगी करने के बाद ही जांच एजेंसियों के निशाने पर उससे नाता रखने वाली बॉलीवुड की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज के साथ साथ नोरा फतेही भी सवालों के दायरे में आ गई थीं। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ साथ जैकलीन फर्नांडीज के साथ पूछताछ की थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से पूछताछ की थी।
बताया जा रहा है कि सुकेश ने अपनी ठगी की कमाई से ही बॉलीवुड की हीरोइनों को कई महंगे तोहफे भी दिए थे और परिवार के लोगों की आर्थिक मदद की थी। जांच से ये बात भी सामने आ चुकी है कि सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडीज से चेन्नई में चार बार मिला और उसके लिए चार्टर्ड प्लेन के लिए 8 करोड़ रुपये की रकम खर्च की थी।
होली के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी में आई सबसे शानदार और अद्भुत इंसान मेरी जैकलीन को भी होली की मुबारकबाद देता हूं...इस वायदे के साथ कि मैं उसके जिंदगी के फीके पड़ चुके रंगों को 100 गुना करके वापस करूंगा।
सुकेश ने अपने लव लेटर में जैकलीन को संबोधित करते हुए लिखा, “तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, तुम हमेशा ही यूं ही मुस्कुराती रहो”।
अपनी शातिर चालों से दुनिया को ठगने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में जैकलीन को लिखा कि तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो, उसके बाद सुकेश ने जैकलीन को लिखा...I LOVE YOU princes.
इसके अलावा सुकेश ने अपनी इस चिट्ठी में अपने परिवार अपने समर्थकों और अपने दोस्तों के साथ साथ उससे नफरत करने वालों को भी होली की शुभकामनाएं दी हैं।