
Hollywood Films Affected by 9/11 Attacks: आज से ठीक 22 साल पहले 9/11 का हमला हुआ था। अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले में सिर्फ दो बिल्डिंग का ही नुकसान नहीं हुआ, तीन हजार से ज़्यादा अनमोल जान बेवक्त चली गईं। और अमेरिका का सारा रुआब धुआं धुआं होकर मिट्टी में मिल गया।
वारदात से फिल्मों की दुनिया बदली
लिहाजा इसे दुनिया की सबसे बड़ी आतंकी घटनाओं में से एक माना जाता है जिसने पूरी दुनिया में दहशत फैलाई और दुनिया के करोड़ों लोगों की जिंदगी ही बदलकर रख दी। आतंक की इस खौफनाक वारदात से फिल्मों की दुनिया भी अछूती नहीं रही। हॉलीवुड और वहां बनने वाली फिल्मों के किरदार, फिल्मों की कहानी और फिल्मी किस्सों का सारा सीन ही बदल गया।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला
आप जानकर हैरान होंगे कि मशहूर एक्टर जैकी चैंग एक फिल्म बना रहे थे जिसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला होने का एक सीन था। और इत्तेफाक से इस फिल्म की शूटिंग भी उसी रोज शुरू होनी थी, यानी 11 सितंबर 2001 को। लेकिन शूटिंग शुरु होने से पहले ही असल में WTC पर आतंकी हमला हो गया। और ये फिल्म हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गई।
जैकी चैंग की फिल्म बंद हुई
ऐसा नहीं कि जैकी चैंग इकलौते फिल्म मेकर्स हैं जिनकी फिल्म को इस आतंकी हमले ने हमेशा हमेशा के लिए डिब्बे में बंद कर दिया बल्कि हॉलीवुड की करीब 45 ऐसी फिल्में हैं जिन पर इस आतंकी हमले का बहुत गहरा असर पड़ा यहां तक कि कई फिल्मों की रिलीज को केवल इस लिए टाल दिया गया क्योंकि उस फिल्म की शूटिंग में कई फिल्मी सीन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को दिखाया गया था लेकिन आतंकी हमले के बाद उस ट्रेड सेंटर को उसमें से हटाना जरूरी हो गया था।
कुछ फिल्में तो ऐसी थीं जिन्हें हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। जबकि कुछ ऐसी भी फिल्में थीं जिनमें थोड़े से रद्दोबदल के बाद रिलीज किया जा सका।
स्पाइडर मैन- (2002)- स्पाइडर मैन फिल्म साल 2002 में ही रिलीज हुई थी। लेकिन इसका प्रोमो साल 2001 में ही जारी किया जा चुका था। और प्रोमो में लोगों ने देखा था कि स्पाइडर मैन हेलिकॉप्टर से भागते हुए बदमाशों को अपने जाले की मदद से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बीच में फंसा देता है। ये टीजर अगस्त में रिलीज हुआ था और सितंबर में असल में WTC पर हमला हो गया था। सबसे हैरानी की बात ये है कि फिल्म मेकर्स ने इस टीजर को हॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों के साथ टाइअप करके उन फिल्मों के बीच में भी दिखाने का करार कर रखा था। लेकिन जब 11 सितंबर को वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हमला हुआ तो उन तमाम फिल्मों को रोकर उसमें से स्पाइडर मैन के टीजर को निकालना पड़ा। उसके बाद स्पाइडर मैन का दूसरा टीजर जारी किया गया जिसमें से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नहीं था। क्योंकि उसमें से वो सारे सीन हटा दिएगए थे जहां जहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दिखाया गया था।
MIB- 2002- दुनिया भर में तहलका मचाने वाली विल स्मिथ और टॉमी ली जॉनसन की फिल्म मैन इन ब्लैक भी 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2001 में खत्म हो गई थी और इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन तो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में ही फिल्माया गया था। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जब सितंबर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हो गया तो फिल्म मेकर्स ने फिल्म का क्लाइमैंक्स फिर बदल दिया और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह उसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से बदल दिया। इसके अलावा फिल्म के कई सीन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को दिखाया गया था जिसे या तो रीशूट किया गया या फिर उस हिस्से को फिल्म से निकाल ही दिया गया।
Home Alone-2 (2002)- बॉलीवुड की एक और फिल्म है जिसे दुनिया आज भी बड़ी शिद्दत से देखती है। वो है होम अलोन -2। ये फिल्म भी 2002 में रिलीज हुई थी। असल में फिल्म होम अलोन 2 में कई जगह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को दिखाया गया ता। ये और बात है कि फिल्म में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के आस पास का कोई सीन ऐसा नहीं था जिसे रिप्लेस न किया जा सके। लिहाजा फिल्म मेकर्स ने उस फिल्म से कई सीन को रिप्लेस कर दिया और फिल्म आसानी से रिलीज हो सकी।
बदली कई फिल्मों की किस्मत
इसके अलावा साल 2002 में हॉलीवुड की कई फिल्में जैसे चेंजिंग लैंस, मिस्टर डीड्स, स्टुअर्ट लिटिल, सेरेनडिपिटी, किसिंग जेसिका स्टेन, पीपल आई नो, आर्मगेडेन ऐसी फिल्में हैं जिसमें फिल्म के कई सीन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर या उसके इर्द गिर्द फिल्माए गए थे मगर आतंकी हमले के बाद उन सभी फिल्मों से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के तमाम सीन को निकालकर फिर उसे रिलीज किया गया था।