+

शहीद कर्नल को 6 साल के बेटे ने वर्दी पहनकर किया सैल्यूट, मंजर देखकर रो पड़ी हरेक आंख

Son of Col Manpreet Singh Salutes : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह के छह साल के बेटे ने सेना की वर्दी पहन कर अपने पिता को सैल्यूट किया, जिसे देखकर सारा आलम रो पड़ा।
featuredImage

Son of Col Manpreet Singh salutes mortal: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम विदाई वैसे ही आंसुओं से भरी हुई थी, लेकिन जब शहीद कर्नल को उनके छह साल के मासूम बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर अपने पिता को सैल्यूट किया तो वहां मौजूद हुजूम अपना रोना रोक नहीं सका।

जिसने देखा रो पड़ा

परिवार पहले से ही गमगीन है। अपने बेटे के इतनी बड़ी कुर्बानी ने उन्हें पहले ही दुख के गहरे समंदर में डुबो दिया है। उन लोगों के लिए संतोष की बात ये है कि अब उनके बेटे का नाम संसार में जब भी लिया जाएगा तो उसके आगे शहीद लगा होगा। और ये बात उनके लिए बस इकलौती तसल्ली की थी। लेकिन मोहाली के पास बडोदिया में गांव में शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया और जब उन्हें अंतिम विदाई देने का वक़्त आया तो कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने उन्हें सैल्यूट किया। छह साल का वो मासूम उस वक्त खुद सेना की वर्दी पहने हुए थे। और ये मंजर देखकर वहां मौजूद एक भी आंख भीगने से बच नहीं सकी। शहीद कर्नल के अंतिम संस्कार के वक्त का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 

कर्नल मनप्रीत सिंह, अनंतनाग में ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए

अनंतनाग एनकाउंटर जारी

Anantnag Encounter Update:  जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। करीब 72 घंट से मोर्चा बंधा हुआ है। कोकेरनाग के जंगलों में लगातार तीसरे दिन आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल का ऑपरेशन जारी है। इसी बीच एक और गहरी चोट लगने वाली खबर सामने आई। खुलासा हुआ है कि मुठभेड़ में एक और जवान की मौत हो गई जबकि दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पहाड़ी पर घिरे हैं आतंकी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन जारी है। लश्कर के दो आतंकी इसी पहाड़ी पर घिरे हुए हैं। सुरक्षा बल ने चारो तरफ घेरा लगाया हुआ है। क्वाड कॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि ऑपरेशन में अब पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिस जंगल में ऑपरेशन चल रहा है वो बेहद घना है और इलाका पहाड़ी ऐसे में ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए कमांडो के विशेष दस्ते को आगे बढ़ाया गया है। 

ड्रोन और क्वाड कॉप्टर से नजर

सारा इलाका सेना ने घेर रखा है। जंगल में झांकने की गरज से जंगल के ऊपर से ड्रोन और क्वाड कॉप्टर से नजर रखी जा रही है। सेना को पहाड़ी पर आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। लिहाजा उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए सेना की तरफ से रॉकेट भी दागे गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लश्कर के इन दो आतंकियों में से एक उजैर है जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी है। 

दोबारा दहशतगर्दों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू 

इससे पहले, बुधवार की रात गुजरने के बाद गुरुवार को  सुरक्षाबलों ने सुबह करीब छह बजे दोबारा दहशतगर्दों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर फायरिंग की गई। आतंकियों से संपर्क साधने के लिए सुरक्षाबलों ने टोह लेने के लिए फायरिंग की।  यही बात काबिले गौर है कि अनंतनाग के कोकेरनाग के गडूल के जंगलों में आतंकियों के होने की आहट मिलने के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ साथ CRPF की टीम संयुक्त पार्टी ने बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter