+

बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में BJP सांसद मनोज तिवारी ने क्या ये ट्रैफिक नियम तोड़ दिया?

Dhirendra Shastri in Bihar : बिहार में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप. जानें क्या है पूरा मामला
featuredImage

Dhirendra Shastri in Bihar : बिहार के पटना में बागेश्वर धाम (Bhageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर बड़ा आरोप लगा है. ये आरोप ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने का है. कुछ लोगों ने पटना पुलिस (Patna Police) में शिकायत की है कि पटना में धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए खुद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कार ड्राइव करने लगे थे. लेकिन उस समय उन्होंने कार की सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. जिसके बारे में अब पटना ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस का कहना है कि डीएसपी रैंक के अफसर मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई करेंगे.

पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री : Dhirendra Shastri in Bihar 

पटना में खूब स्वागत हुआ धीरेंद्र शास्त्री का

Dhirendra Shastri in Bihar : बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री इस समय पटना में हनुमंत कथा सुना रहे हैं. काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ है. लेकिन इनसे जुड़ा ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आए थे. उस समय उनका स्वागत बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने किया था. इन नेताओं में अश्विनी चौबे, मनोज तिवारी और गिरिराज सिंह खुद शामिल थे. स्वागत करने के बाद खुद मनोज तिवारी कार चलाने लगे और पास वाली सीट पर धीरेंद्र शास्त्री बैठे थे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब कार चला रहे थे तब सीट बेल्ट नहीं लगाई गई थी. इसीलिए ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है.

 

क्या कहा पटना ट्रैफिक पुलिस के एसपी ने

Dhirendra Shastri in Bihar : इस पूरे मामले पर पटना ट्रैफिक पुलिस के एसपी पूरन कुमार झा ने कहा है कि उन्हें इस बारे में मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है. इस शिकायत पर डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी ट्रैफिक का कहना है कि जांच में अगर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की बात सामने आती है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Photo Credit : Social Media

आरोपों पर क्या बोले मनोज तिवारी

 Dhirendra Shastri in Bihar : इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का भी जवाब आया है. उनका कहना है कि बिहार की संस्कृति में अतिथि देवो भव: का भाव है. इसलिए धीरेंद्र शास्त्री जैसे मेहमान का हमने स्वागत किया है. बता दें कि पटना के नौबतपुर में तरेत मठ में धीरेंद्र शास्त्री इस समय हनुमंत कथा सुना रहे हैं. ये कथा 17 मई तक चलेगी. हालांकि, भारी भीड़ की वजह से कई लोग गर्मी में बीमार भी हो गए. जिसके चलते एक दिन का बाबा दरबार भी कैंसल कर दिया गया था

 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter