
You Tuber Prince Pandit Arrested : जन्मदिन की हुड़दंग वाली ऐसी पार्टी नहीं देखी होगी. ऐसी पार्टी जो सड़क नहीं बल्कि नेशनल हाइवे पर हुई. दर्जनों लग्जरी गाड़ियों की जगमगाहट. गाड़ी के ऊपर केक. तेज आवाज में गाना और डिस्को. लड़कों का तूफानी अंदाज. शोरशराबा. चारों तरफ ट्रैफिक जाम.
बस मशहूर होने और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के व्यूज और लाइक्स को बढ़ाने के लिए ऐसे पैतरे अपनाने वाले को करीब 4 महीने बाद सजा मिली है. आखिरकार वो वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस You Tuber को गिरफ्तार कर लिया है. इस You Tuber का नाम है प्रिंस पंडित (Prince Pandet).खुद इसके पिता दिल्ली पुलिस में तैनात है. लेकिन मशहूर होने के लिए इसने कानून को ही ताक पर रख दिया है.

नवंबर 2022 का है ये वायरल वीडियो
You Tuber Prince Pandit : आरोपी You Tuber प्रिंस पंडित (Prince Pandet) को दिल्ली के पांडव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसने 16 नवंबर 2022 को अपने दोस्तों के साथ NH-24 हाइवे पर पार्टी की थी. एनएच-24 पर ही गाड़ी के ऊपर केक रखकर उसे काटा था. इस वीडियो को कुछ लोगों ने 15 मार्च 2023 को सोशल मीडिया पर डाला. इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी सवाल पूछा. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने जांच की. जिसमें You Tuber प्रिंस पंडित के होने की जानकारी मिली. उसी आधार पर अब पुलिस ने You Tuber प्रिंस पंडित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि You Tuber प्रिंस पंडित के पिता भी दिल्ली पुलिस में तैनातहैं. पुलिस अब प्रिंस पंडित के साथियों के बारे में पता लगा रही है जो वीडियो में हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी You Tuber प्रिंस पंडित ने एक वीडियोमें कहा कि जो गलती मुझसेहुई है वहगलती कोई औरना करें.
नवंबर 2021 में भी ऐसे वीडियो बना चुका है You Tuber प्रिंस पंडित
इसी पड़ताल में ट्विटर पर You Tuber प्रिंस पंडित का एक और वीडियो मिला है. जो नवंबर 2021 का है. इसमें भी वो बर्थडे हाइवे पर ही मना रहा है. माना जा रहा है कि ये वीडियो भी 16 नवंबर 2021 का होगा जब अपने जन्मदिन पर You Tuber प्रिंस पंडित केक काटकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है. पुलिस सभी वीडियो की जांच कर रही है.