
Delhi Man Stabs Wife to Death : देश की राजधानी जाफराबाद इलाके में एक नौजवान ने अपनी बीवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस किस्से का सबसे हैरान करने वाला पहलू ये है कि उस शख्स ने अपनी दो बेटियों के सामने ही अपनी पत्नी की हत्या की। इसी बीच जब एक बेटी ने बीच में आकर अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो उसके हाथ में चोट लग गई। बताया जा रहा है कि उस शख्स को अपनी पत्नी की चरित्र पर शक था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी पर था शक
आरोपी का नाम साजिद है। साजिद की दो बेटियां हैं 11 और 7 साल की। लेकिन पिछले कुछ अरसे से साजिद को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा था।
छाती और पेट पर चाकू से वार
10 और 11 सितंबर की दरम्यानी रात को पुलिस को खबर मिली कि विजय मोहल्ला मौजपुर इलाके में एक 32 सालकी महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। महिला का नाम निशा बताया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि महिला की छाती और गले पर चाकू के गहरे निशान थे। जब तक निशा को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया जाता तब तक निशा के प्राण निकल चुके थे। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक जिस वक़्त साजिद ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया था उसकी दोनों बेटियां वहां मौजूद थीं।
बेरोजगार है आरोपी
साजिद के बारे में पुलिस को पता चला है कि पहले वो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था लेकिन पिछले काफी अरसे से वो दुकान बंद थी और साजिद बेरोजगार था। 36 साल के साजिद का अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ही साजिद को इस बात का शक था कि निशा चरित्रहीन है। और उसके किसी गैर मर्द के साथ ताल्लकात हैं। इसी शक की वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था। लेकिन बीती रात साजिद ने अचानक निशा पर हमला कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया है और 302 के साथसाथ 307 का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।