+

Delhi Crime News: दिल्ली में जज के साथ लूटपाट!

Delhi Crime News: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में महिला जज के साथ ही लूटपाट की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दिलशाद और राहुल को गिरफ्तार किया है।
featuredImage

हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Crime News: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में महिला जज के साथ ही लूटपाट की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दिलशाद और राहुल को गिरफ्तार किया है। दिलशाद पर 10 मामले दर्ज हैं। राहुल पर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं था। पुलिस ने दोनों से एटीएम कार्ड और 4 हजार कैश भी बरामद कर लिया है।

ये वाक्या 6 मार्च का है। उस रात महिला जज अपने बेटे के साथ घर के बाहर टहल रही थीं। तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला जज का बैग छीन लिया। इस दौरान उन्हें धक्का भी दिया गया, जिससे उनके सिर पर भी चोट आई है।

महिला जज का नाम रचना तिवारी है। वो गुलाबी बाग के DA फ्लैट्स में रहती हैं। बाद में जज के बेटे ने अपने पिता को जानकारी दी। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। जज के बैग में लगभग 8-10 हजार कैश और एटीएम और कुछ डाक्यूमेंट्स भी थे।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter