
Delhi Crime News: मंगलवार को दिल्ली के जीबी रोड पर फायरिंग हुई और खून खराबा हो गया। कमला मार्केट पुलिस को खबर मिली थी कि जीबी रोड के कोठा नंबर 52 पर गोली चली है। दोपहर दो बजे खबर मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर रवाना हो गईं। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कोठा नंबर 52 पर एक महिला व एक पुरुष जख्मी हालत में पड़े हैं।
पुलिस टीम ने दोनों घायलों को पास के एलएनजेपी अस्पताल भेजवा दिया जहां दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि दिल्ली की जीबी रोड इलाका कमला मार्केट थाने की हद में आता है। यहां सैकड़ों कोठे मौजूद हैं। ये दिल्ली का बदनाम रेड लाइट इलाका है। यहां अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। फायरिंग के बाद से ही इलाके में खौफ का माहौल है।