+

दिल्ली में 85 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, ब्लेड से होंठ काटे, गला दबाया, डीसीडब्ल्यू ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस

Delhi Crime News: दिल्ली महिला आयोग ने यहां शकूरपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।
featuredImage

Delhi Crime News: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने यहां शकूरपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि एक झुग्गी में अकेली रह रही 85 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति तड़के लगभग 4 बजे उसकी झुग्गी में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया।

आयोग ने दिल्ली के उत्तरपश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजे अपने नोटिस में कहा, ‘‘महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसके चेहरे पर घूसा मारा, उसके होंठ ब्लेड से काट दिए और उसका गला घोंटने की कोशिश की। उसके पूरे शरीर और निजी अंगों पर भी चोटें हैं।’’

आयोग ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति और यह जानकारी मांगी है कि क्या पुलिस के पास जिले में अकेले रहने वाले सभी बुजुर्गों की सूची है। डीसीडब्ल्यू ने इस मामले पर पांच सितंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। 

(PTI)

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter