+

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Delhi Murder: पुलिस बूथ से 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
featuredImage

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी जिला अंतर्गत अमन विहार थाना इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस को आपसी रंजिश की प्रबल आशंका है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। 

दिल्ली के रोहिणी जिला अंतर्गत अमन विहार थाने के रोहिणी सेक्टर 22 में बीते शनिवार की रात को एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कुछ लोग बैठ बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी तीन से चार की संख्या में आए हमलावरों ने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें योगेश नाम के एक व्यक्ति को गोली लग गई। योगेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस और आला अधिकारी भी पहुंचे साथ ही क्राइम टीम ने साक्ष्य भी जुटाए लेकिन मेन सड़क पर बने ऑफिस ऑफिस और पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर सरेआम जिस तरह से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है उससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान जरूर खड़े होते हैं।

इस वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे जिले के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची फिलहाल जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। सरेआम हुई इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि बदमाशो को दिल्ली में कानून या पुलिस का कोई डर नही रह गया है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter