
Cyber Crime News:बिजनौर जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र की पुलिस ने एक महिला समेत चार व्यक्तियों को लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि थाना चांदपुर क्षेत्र में लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के सदस्य शाहिद, सैफुल, नसीम और शबाना को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किये गए हैं।
Cyber Crime News:उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थानाक्षेत्र के हल्दौर निवासी अशरफ की शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। एएसपी ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन उगाही की।