+

Crime News: तीर्थयात्रा से लौट रही बस पलटने से 22 श्रद्धालु घायल

Crime News: हरिद्वार, ऋषिकेश गए तीर्थयात्रा से लौट रही एक निजी बस पलटने से 22 श्रद्धालु हुए घायल.
featuredImage

Crime News:फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को तीर्थयात्रा से लौट रही एक निजी बस पलट जाने से उसमें सवार 22 श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कन्नौज जिले के सौरिख की एक निजी बस तिर्वा से 60 तीर्थयात्रियों को लेकर पूर्णागिरि, हरिद्वार, ऋषिकेश गयी थी और शनिवार की सुबह वापस कन्नौज जा रही थी, तभी फर्रुखाबाद जिले के थाना अमृतपुर के गुजरपुर पमारान के निकट एक ट्रक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, तो उसी बीच बस खड्ड में पलट गयी। 

Crime News:पुलिस ने बताया कि आस-पास खेतों में कार्य कर रहे किसान व राहगीर मदद के लिये दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर अमृतपुर के थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल व उप जिलाधिकारी पद्म सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि 22 यात्री घायल हुए, जिसमें से 15 यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया, जहां से हालत नाजुक होने पर आठ घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि वहीं, दूसरी बस की व्यवस्था करके मामूली घायलों को उनके घर भेजा गया। घायल सभी यात्री कन्नौज जिले के बताये गये हैं।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter