
खेलों से दिलों की दूरियों को कम होते दुनिया ने कई बार देखा, लेकिन कभी कभी खेल ही दिलों में नफरत भी बढ़ा देता है जब उसमें हसरतें बेकाबू हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला इटली के नेपल्स में। जब पुलिस के सामने फुटबाल प्रेमियों ने वो उपद्रव किया जिसे देखकर बयां करने की ताकत शब्दों में भी खत्म होती दिखी। एक बड़े फुटबॉल मैच से पहले दोनों विरोधी टीमों के समर्थक कुछ इस तरह आपस में भिड़ गए कि हालात देखते ही देखते बद से बदतर हो गए।
बीच सड़क पर पुलिस की कार आग में फूंकी जा रही थी, सैकड़ों की तादाद में पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे लेकिन कार स्वाहा हो गई, यूरोप में शरीफों का एक शहर धुआं धुआं हो गया था, पुलिस के सायरन के बीच लगातार शेलिंग की आवाज़ें आ रही थीं। आसमान में आंसू गैस के गोले ऐसे फेंके जा रहे थे जैसे आतिशबाजी हो रही हो। तमाम सिक्योरिटी गियर से लैस पुलिस वाले जब उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आगे बढ़े तो सड़क पर चारों और तबाही के निशान नजर आ रहे थे...
उपद्रवियों के हाथों में जो कुछ आ रहा था वो पुलिस वालों की तरफ उछाले जा रहे थे। जब तक दमकल की गाड़ियां बुलाई जाती...आग पर काबू पाया जाता तब तक कार फुंक चुकी थी, सड़क पर चारों तरफ उपद्रव के निशान बिखरे पड़े थे...ये सारा हंगामा एक फुटबॉल मैच को लेकर हुआ...दरअसल इटली के नेपल्स में चैम्पियंस लीग का मुकाबला चल रहा था। खबर है कि इस मुकाबले को देखने के लिए जर्मनी से 400 फुटबॉल फैन्स नेपल्स पहुंचे हुए थे...
जबकि नेपल्स में फ्रैंकफर्ट क्लब के लोगों को टिकट बेचने की मनाही कर दी गई थी। बस इसी के विरोध में जर्मनी से इटली पहुंचे फुटबॉल फैन्स ने सड़क पर उपद्रव करना शुरू कर दिया। हालांकि इस उपद्रव में किसी के मारे जाने या जख्मी होने की खबर नहीं है लेकिन जर्मनी के फुटबॉल फैन्स की ओर से इटली में मचाये गए इस गदर पर इटली ने जर्मनी के राजदूत से नाराजगी जाहिर की है।