
Satish Kaushik Death:दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिश हमारे बीच अब नहीं रहे. 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी. सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने लिखा "जानता हूं मृत्यू ही इस दुनिया का अंतिम सच है" पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया. जिंदगी तुम्हारे बिना अब पहले वाली नहीं रहेगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए सभी सितारों ने अपना दुख जाहिर किया.
Satish Kaushik Death:सतीश कौशिक की मौत से फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि मौत से एक दिन पहले ही सतीश कौशिक ने जमकर होली खेली थी. किसे पता था कि एक दिन पहले सबके साथ होंगे और एक दिन बाद ही सबको अलविदा कह देंगे सतीश कौशिक.