+

सिपाही ने अपने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bihar News: बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस लाइन में एक सिपाही ने बृहस्पतिवार को अपने बैरक में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
featuredImage

Bihar News: बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस लाइन (Police Line) में एक सिपाही ने अपने बैरक में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बांका जिला निवासी राहुल कुमार (25) के रूप में हुई है। पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर राजेश्वर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब मृतक के अन्य सहयोगी (Constable) अपनी दैनिक ड्यूटी के बाद दोपहर लगभग दो बजे बैरक पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था । कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो राहुल पंखे से लटका मिला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।' उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। आगे की जांच जारी है। भाषा सं अनवर राजकुमार

 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter