
Bihar News: दरभंगा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला तब सामने आया जब पीड़ित छात्रा ने महिला थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई.
पीड़ित छात्र की लिखित शिकायत के अनुसार, दरभंगा के नाका नंबर पांच के पास कोचिंग के लिए गई पीड़ित छात्रा को दो लड़के प्रियांशु और आरडीएक्स राज ने जबरन अगवा कर लिया और बाइक पर बिठाकर सीधे लहेरियासराय के एक होटल में ले गए जहां विपुल नाम का लड़का रहता था. पहले से ही वहां था. लिखित शिकायत के अनुसार पीड़ित छात्रा विपुल को पहले से जानती थी और पीड़िता साथ में पढ़ाई करती थी.
इस होटल में तीन लड़कों ने किया गैंगरेप. इसके बाद उसे घर से बांधकर दरभंगा रेलवे स्टेशन ले जाया गया. वहां से कुछ और लड़के मिले। इधर विपुल ने कहा कि वह उसे भागलपुर ले जा रहा है। इसके बाद विपुला अलीपुर स्टेशन पर उतर गया। वहां तीन-चार लड़के एक स्कॉर्पियो कार लेकर रुके थे. इस दौरान उसने विरोध किया तो किसी ने नशे का इंजेक्शन लगा दिया और सभी ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जब पीड़िता को होश आया तो वो मधुबनी जिले के किसी गांव के एक घर में थी. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उसे विपुल के परिजनों ने जान मारने की धमकी देते हुए घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही और दरभंगा किलाघाट नदी पल के पास लाकर छोड़ दिया.
यहां से किसी तरह वो अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार वालों के साथ महिला थाने पहुंची और शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. दरभंगा सदर के प्रभारी SDPO बृजु पासवान ने घटना की पुष्टि की है.