+

Manish Kashyap : तमिलनाडु में मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियोः बिहार पुलिस ने दर्ज की एक और FIR

Manish Kashyap News : बिहार के चर्चित पत्रकार मनीष कश्यप पर एक और एफआईआर दर्ज. जानें क्या है पूरा मामला.
featuredImage

Manish Kashyap News :तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में जमुई जिले के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के चार दिन बाद राज्य पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जांच के तहत चार लोगों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने ‘यूट्यूबर’ मनीष कश्यप, युवराज सिंह और दो अन्य के खिलाफ तमिलनाडु में प्रवासियों के मारे जाने और पिटाई के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में नई प्राथमिकी दर्ज की है। 

Manish Kashyap News : Photo Credit: Facebook

Manish Kashyap News :मनीष कश्यप के खिलाफ यह दूसरी प्राथमिकी है क्योंकि वह पहली प्राथमिकी में भी नामजद आरोपी थे। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांचकर्ताओं के बार-बार प्रयास करने के बावजूद मनीष कश्यप और युवराज सिंह ईओयू अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए। वे फरार हैं। अब ईओयू ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।” इससे पहले भी ईओयू ने छह मार्च को मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी और चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईओयू के अधिकारियों ने पहली प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में जमुई से एक अमन कुमार को भी गिरफ्तार किया था। पहली प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं उनमें अमन कुमार, राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत और मनीष कश्यप शामिल हैं।

गंगवार ने आगे कहा, ‘‘ईओयू द्वारा की गई जांच से पता चला है कि आरोपी तमिलनाडु में प्रवासियों के मारे जाने और पीटे जाने के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने में शामिल थे। सोशल मीडिया पर ऐसे तीस वीडियो साझा किए गए, जो बिहार के प्रवासी श्रमिकों को दहशत में तमिलनाडु छोड़कर भाग जाने के लिए मजबूर कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए ऐसे 42 वीडियो को संरक्षित करने के लिए सोशल मीडिया सेवा प्रदाताओं को पहले ही नोटिस भेजे जा चुके हैं। गंगवार ने कहा, “ईओयू की 10 सदस्यीय टीम इन वीडियो का विश्लेषण कर रही है और अफवाह फैलाने के लिए ऐसे वीडियो पोस्ट करने और साझा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मामले की जांच के लिए तमिलनाडु पुलिस ने 13 मामले भी दर्ज किए हैं।” गंगवार ने कहा कि तमिलनाडु प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्प डेस्क भी खोली हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग भी इन हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter