
Crime News: गांव के लोगों ने सास से मिलने आए दामाद को बहुत मारा. दामाद जख्मी हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक ने बताया कि उसकी सास के साथ पिछले तीन सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. साथ ही, उसकी सात साल पहले शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं.
जमुई, बिहार से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. जब सास ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते अपने दामाद को दिल दे बैठी. बातचीत में बुधवार रात देर तक दामाद ने अपनी प्रेमिका यानी सास से मिलने का ठान लिया. दुर्भाग्य से, जब वह उसके घर पहुँचा तो गांव वालों ने उसे लात घूंसे से बहुत मारा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. मामला बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

पिटाई के बाद घायल दामाद को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल दामाद की पहचान बांका जिले के ढोरैया के रहने वाले ब्रह्मचारी गोस्वामी के बेटे चंदन गोस्वामी के रूप में हुई है.
सात साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चे भी
जानकारी के मुताबिक पता चला कि युवक की शादी सात साल पहले जमुई के एक गांव में हुई थी। उसके दो बेटे भी है. मोबाइल पर लूडो खेलते खेलते दामाद का अपनी चचेरी सास से संपर्क हो गया. इसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसकी भनक दोनों के घरवालों को भी हुई.
तीन साल मुलाकात फिर हुआ प्यार
दामाद अक्सर सास से मिलने जमुई आता था। दामाद के मुताबिक दोनों तान साल से रिलेशनशिप में थे. जब पत्नी को पता चला तो उसे छोड़कर मायके वापिस चली गई. सास ने रात को फोन कर के बुलाया था, जब दामाद सास के घर पहुंचा तो लोगों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. दूसरी तरफदामाद और सास का प्रेम-प्रसंग पूरे गांव में चर्चित हो गया है.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है