
Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में एक शख्स की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसे 100 से ज्यादा बार चाकू से गोदा गया। मृतक का नाम चिंटू कुमार है। वो 20 साल का था।
पूरा मामला जान लीजिए
हत्या के बाद युवक के शव को झाड़ियों में पड़े कचरे के पास फेंक दिया था। बाद में किसी ने शव को देखा और पुलिस को इत्तिला दी। जांच की गई तो उसका नाम चिंटू पता चला। ये भी पता चला कि युवक की शादी डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। मृतक के भाई ने मुहल्ले में रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। चिंटू बीते मंगलवार से लापता था।
मृतक युवक के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता था। पुराने ताँबा -पीतल खरीद बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उन्होंने मुहल्ले के रहने वाले रमा महतो पर शक जाहिर किया है और कहा है कि होली के दिन रमा महतो से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिवार के लोगों का कहना है कि उसी ने चिंटू की हत्या की।
उधर, इस हत्या की खबर सुनते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शव को सड़क पर रखकर पुनौरा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर लोगों ने घंटों हंगामा किया। वहीं इस दौरान शिवहर, रीगा, मेजरगंज, बैरगनिया, सुप्पी समेत कई प्रखंडों से आने वाले लोगों को शहर में एंट्री नहीं मिल पाई, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।